Tuesday 23 July 2013

Just Starting of My Views ..... It will change yours

आज समाज नये और बड़े बदलाव के इंतजार में है, परन्तु वो भ्रमित है कि ये बदलाव कोई महापुरुष ही ला सकता है l शायद इस भ्रम का कारण वही महागाथाएं हैं जिनमे राम, कृष्ण, भगत सिंह, रानी लक्ष्मी बाई जेसे अनेको किरदार अपने पराक्रम से बुराई पे विजय प्राप्त करते हैं l समाज का एक आम आदमी इस बदलाव में अपनी भूमिका बहुत ही गौण मान के चलता है l वो बिना किसी सख्त आदेश के अपने कर्तव्यों को पूरा करना ज़रूरी नही समझता l ज़िद करता हे तो सिर्फ धन अर्जित करने की, खुश रहने की नही l इसी कारणवश अवसादों में घिरा रहता है, और किसी चमत्कार की अपेक्षा करता है l समाज की यही स्थिति संवेदनहीनता को जन्म दे रही है, जो की आज के विकृत समाज का मूलभूत कारण है l 

No comments:

Post a Comment